आईपीएल 2020 / अगले सीजन में नो बॉल के लिए अलग से अंपायर होगा, पावर प्लेयर नियम लागू नहीं

खेल डेस्क. आईपीएल के अगले सीजन में पावर प्लेयर नियम लागू नहीं होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला हुआ। मैच के दौरान नो बॉल देखने के लिए एक अलग से अंपायर होगा, जो मैदानी अंपायरों को इसकी जानकारी देगा। चेयरमैन बृजेश पटेल की अध्यक्षता में मुंबई में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। पिछले सीजन में मुंबई और बेंगलुरू के मैच में अंपायर एस रवि मलिंगा की नोबॉल को नहीं देख सके थे। इस कारण बेंगलुरू हार गई थी।


मैच के बाद बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने खराब अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाए थे। वहीं, राजस्थान के खिलाफ मैच में नो बॉल विवाद के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान में घुसकर अंपायरों से बहस करने लगे थे। बोर्ड ने इन्हीं विवादों के ध्यान में रखकर यह नियम बनाया है।


टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहते हैं: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल
बैठक के बाद काउंसिल के एक सदस्य ने बताया कि नोबॉल चेक करने के लिए अलग से अंपायर होगा। यह तीसरे और चौथे अंपायर से अलग होगा। हम केवल टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहते हैं। अंपायर पैर और हाइट दोनों तरह की नोबॉल को देखेगा। बैठक में फैसला लिया गया कि खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को कोलकाता में होगा। ऑक्शन सिर्फ एक दिन का होगा।


पावर प्लेयर नियम के तहत 11 की जगह 15 खिलाड़ियों को टीम में रख सकते थे
आईपीएल को और रोचक बनाने के लिए पावर प्लेयर का कॉन्सेप्ट सामने रखा गया था। इसके तहत टीमें 11 नहीं, बल्कि 15 खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती हैं। इनमें से कोई भी खिलाड़ी, किसी भी दूसरे खिलाड़ी को मैच के किसी भी मोड़ पर रिप्लेस कर सकता है। आम तौर पर टीमें कोई विकेट गिरने या ओवर खत्म होने पर किसी खिलाड़ी को सब्सिट्यूट कर सकती हैं। बीसीसीआई इस नियम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से लागू करना चाहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।