खेल डेस्क. भारत में पहली बार पिंक बाल टेस्ट खेला गया जो काफी रोमांचक रहा। इस मौके पर ईडन गार्डंस में 50 हजार से अधिक क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे और वातावरण बहुत जोशीला हो गया था। उस समय मुझे अपने कैरियर के शुरूआती दिनों की याद आ गई जब हम दर्शकों के उत्साह से जोश में भर जाते थे। बीसीसीआई और सीएबी ने क्रिकेट के कुछ दिग्गजों को सम्मानित किया जो सराहनीय था।
इस मुकाबले में भारतीय टीम सचमुच चैम्पियन की तरह खेली और सभी खिलाड़ियों ने अपना शानदार सामूहिक योगदान दिया। ईशांत शर्मा की गेंदबाजी बहुत शानदार रही। पहली और दूसरी पारी में उसने सटीक लेंथ पर व गेंद को स्विंग कराया। इधर बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया। कुल मिलाकर उनकी बल्लेबाजी निराशाजनक रही। बांग्लादेश के लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी। मुशफिकर रहीम को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर का नहीं था। दो मुकाबलों में भारी हार के बाद इस समय बांग्लादेश की स्थिति काफी चिंताजनक है।